नई दिल्ली:
कुछ वक्त की बात और कटरा से दिल्ली सड़क से बस 6 घंटे का सफर. जम्मू से श्रीनगर का 9 घंटे का सफर 3 घंटे में पूरा होगा. इंदौर से शुरू होने वाला हाइवे आपको सीधे हैदराबाद उतारेगा. और अगले 2 साल में करीब 25 हजार किलोमीटर सड़कें 2 से 4 लेन में बदली हुई दिखाई देंगी. गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रश्नकाल में सवालों के जवाब देते हुए देश का ‘रोड-मैप’ सामने रखा. इस दौरान गडकरी के काम पर फिदा शिवसेना (यूबीटी) के परभणी से सांसद संजय हरिभाऊ जाधव ने उन्हें महाराष्ट्र के अनमोल रतन की उपाधि देते नजर आए. जानिए गडकरी ने संसद में क्या रोडमैप सामने रखा…
शिवसेना (यूबीटी) के परभणी से सांसद संजय हरिभाऊ जाधव ने लोकसभा में गडकरी ने कहा कि तिरुपति बालाजी से हैदराबाद जाने के लिए परभणी से नांदेड, नरसी, देवनूर का रास्ता अगर छह लेन बनता है, तो मराठवाड़ा और विदर्भ के लोगों को बहुत सुविधा होगा.