फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली में हंगामा, भाषण दिए बिना ही निकले दोनों नेता

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर राजनेता लगातार चुनावी रैलियों में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. हालांकि एक रैली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बिना भाषण के ही लौट जाना पड़ा. फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित संयुक्त रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ और मंच पर भारी अव्‍यवस्‍था देखने को मिली. इसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. हंगामे के बीच समर्थकों ने सुरक्षा घेरा भी थोड़ा दिया. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्‍ठ पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए. इस कारण से मंच पर जगह ही नहीं बची. उन्होंने बताया कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया. भीड़ के बेकाबू होने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों नेता बिना भाषण दिए ही मौके से चले गए.

बाद में अखिलेश यादव और राहुल गांधी यमुनानगर के करछना में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.

‘इंडिया’ गठबंधन ने कांग्रेस को दी है इलाहाबाद सीट

‘इंडिया’ गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है, जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं. वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है. ‘इंडिया’ गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *