पटना: क्या विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक में कांग्रेस साइडलाइन होती जा रही है? क्या राहुल गांधी के नेतृत्व को नकारा जा रहा है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि एक के बाद एक छोटे दलों के नेता भी अब गठबंधन में लीडरशिप को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने INDIA ब्लॉक की लीडरशिप के लिए ममता बनर्जी का नाम सुझाया है. लालू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया कर्मियों से कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है, ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए.” बता दें कि लालू से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के नेतृत्व पर हामी भर चुके हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था, “मैंने INDIA गठबंधन बनाया. इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें. मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.” ममता के इस बयान के बाद से ही INDIA में लीडरशिप को लेकर बहस छिड़ी है.