बरेली के SSP आलोक प्रियदर्शी ने कहा, ” बच्चों की हत्या के दूसरे आरोपी और साजिद के भाई जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के दबाव की वजह से उसने बरेली के बारादरी थाने की सैटेलाइट चौकी में सरेंडर किया और अपना वीडियो भी वायरल कर दिया. इसकी जानकारी मिलने ही पुलिस ने सूचना को पोस्ट किया और अधिकारियों से बात कर पुलिस की टीम उसे लेकर आने वाली है, फिर उससे पूछताछ की जाएगी.”
Badaun Double Murder “मैंने कुछ नहीं किया…”, बदायूं के मासूमों के हत्यारे के भाई जावेद ने बरेली में किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी से हत्या (Badaun Double Murder) करने वाले साजिद के राजदार और भाई जावेद ने बरेली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बार-बार खुद को पुलिस के हवाले किए जाने की मन्नतें कर रहा है. उसका कहना है कि मैने कुछ भी नहीं किया है, जो भी किया वह उसके भाई साजिद ने किया. जावेद वीडियो में ये भी कह रहा है कि जिस घर में घटना हुई, उनसे हमारे अच्छे ताल्लुक थे. बच्चों की हत्या और साजिद के एनकाउंटर के दो दिन बाद जावेद का वीडियो सामने आया है. बदायूं पुलिस लगातार जावेद की तलाश कर रही थी, लेकिन उसके हाथ लगातार खाली थे. अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.