नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे इंडियन डीजे एक्सपो का आज समापन हो गया। मेले के अंतिम दिन यानि आज लोकसभा में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने मेले में आकर विभिन्न स्टालों का दौरा किया और मेले की काफी सराहना की। मनोज तिवारी ने इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस को इस प्रदर्शनी के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। तीन दिन तक चले इस डीजे एक्सपो में रोजाना करीब दस से पन्द्रह हजार लोगों की भीड़ पहुंची, जिन्होंने डीजे इंडस्ट्री से जुड़े तकनीकी उपकरणों में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। आज इस प्रदर्शनी का अंतिम दिन था और आज भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे। डीजे इंडस्ट्री से जुड़ी यह सबसे बड़ी वार्षिक प्रदर्शनी है, जिसमें पूरे देश के हर हिस्से के ब्रांड्स हिस्सा लेते हैं। इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने इस बार के डीजे एक्सपो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” हर साल की तरह इस बार भी इंडियन डीजे एक्सपो पूरी तरह सफल रहा और हमें उम्मीद है कि भविष्य में हम इसे और ज्यादा बड़े स्तर पर आयोजित कर पाएंगे। लोगों का जबरदस्त रुझान यह दर्शाता है कि भारतीय एंटरटेनमेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।” आज मेले के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में एंटरटेनमेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग नई-नई प्रोडक्ट्स रेंज देखने और उनके बारे में जानकारी हासिल करने पहुंचे। इन तीन दिनों में इस मेले में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की है।