महाराष्ट्र की हवा का रुख देखकर तो ऐसा ही लगता है कि एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है. सभी सीटों पर चुनाव के नतीजें अब तक भले ही नहीं आए हैं लेकिन राज्य में महायुति बंपर जीत की और आगे बढ़ रही हैं. रुझानों के मुताबिक महायुति ने बहुमत का आंकड़ा तो पहले ही क्रॉस कर लिया था. अब तो वह 229 पार पहुंच गई है.
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है, “एक है तो सेफ है, मोदी है तो मुमकिन है.” बीजेपी वाली महायुति की इस बंपर जीत पर फडणवीस का एक पुराना पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है.
“मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना”
सबसे बड़े दल होने के बावजूद 2019 में देवेंद्र फडणवीस जब विपक्ष में थे, तब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा था, “मेरा पानी उतरता देख, किनारों पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.” बीजेपी की अब 100 से ऊपर सीट आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है. इस बीच उनकी मां सरिता फडणवीस ने भी कहा है कि वह बेशक मुख्यमंत्री बनेंगे.