” हमारा प्रयास प्रत्येक विषय पर पुस्तकें उपलब्ध करवाना है”- पीयूष कुमार

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 फरवरी से वर्ल्ड बुक फेयर का आगाज हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी प्रभात प्रकाशन अलग अलग विधाओं की हजारों पुस्तकें लेकर आए हैं, जिन्हें हाल नं 5 में स्थित स्टॉल b 2 से खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि किताबों की दुनिया में अग्रणीय नाम प्रभात प्रकाशन रोजाना कम से कम दो किताबें प्रकाशित करता है, जिनमें प्रतिवर्ष हिंदी एवं अंग्रेजी की करीब 600 से भी ज्यादा किताबें होती हैं। इस साल प्रभात प्रकाशन पर उपलब्ध मोदी 3.0, नरेंद्र मोदी का सैन्य प्रेम, राष्ट्र साधक नरेंद्र मोदी, मोदी और भारतीय मुसलमान तथा नरेंद्र मोदी और नारी शक्ति वंदन तथा जानिए संघ को जैसी किताबें पाठकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष कुमार ने बताया कि, “हमारा प्रयास राजनीति से लेकर सामाजिक तक लगभग सभी विषयों किताबें प्रकाशित करना है ताकि सभी को अपनी रुचिनुसार किताबें मिल सकें। इसलिए मशहूर लेखकों के साथ साथ हम नए प्रतिभाशाली लेखकों को भी ऐसा मंच प्रदान करते हैं जहां वह अपनी किताबों के माध्यम से पाठकों तक अपने विचार पहुंचा सकें।” इस साल भी प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर प्रसिद्ध लेखकों के साथ साथ नए उभरते लेखकों की ढेरों पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *