“सरफराज के पिता के साथ खेल चुका हूं…” रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टेस्ट कैप को लेकर कही ये बात

Rohit Sharma Played With Sarfaraz Khan Father

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने इन युवा क्रिकेटरों के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया. विराट कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पांच युवा खिलाड़ियों रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. बता दें, भारत को हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और फिर लगातार चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से जीत ली.

वहीं अब रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर बात की है. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा,”व्यक्तिगत रूप से मुझे इनके साथ काम करके बहुत मजा आया. जितने भी युवा लड़के थे, सब काफी चुलबुले थे.” रोहित शर्मा ने आगे कहा,”इनमें से अधिकतर को मैं अच्छी तरह से जानता था तथा मुझे उनके मजबूत पक्षों के बारे में पता था. मैं जानता था कि वह किस तरह से खेलना चाहते हैं. मेरा काम केवल उन्हें सहज बनाए रखना था. जिस तरह से उन्होंने मेरी और राहुल भाई (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) की उम्मीदों को पूरा किया, वह शानदार था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *