द इंडियन कंसल्टेंट्स एसोसिएशन मीट एंड अवार्ड्स में सामाजिक योद्धा और विशेषज्ञ ‘वैश्विक गौरव रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली। आईटीओ स्थित राजेंद्र भवन में रविवार को आयोजित ‘द इंडियन कंसल्टेंट्स एसोसिएशन’ मीट एंड अवार्ड्स समारोह में सामाजिक योद्धाओं और विशेषज्ञों को ‘वैश्विक गौरव रत्न’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं अचिंत्य दुर्जय फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट श्याम लाल आनंद ने आश्वासन दिया कि छात्रों को न्यूनतम लागत पर विदेशी डिग्रियां पूरी कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एडटेक कंपनी डेटागामी के एमडी धवल शाह ने कहा कि आज के समय में छात्रों को जॉब रेडी बनाने पर फोकस जरूरी है। यूपीआई स्टडी के चेयरमैन डॉ. विकास कौशल ने भारतीय छात्रों के लिए विदेश में उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में बात की। संस्कारम यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. पी. के. शर्मा ने रोबोटिक्स के क्षेत्र में नई संभावनाओं के बारे में बताया। इस दौरान डॉ विकास कौशल, धवल शाह, जोसेफ डेविल, प्रकृति शाह, सुरेश कुमार, स्तुति शाह को सोशल सर्विस, मुकेश यादव व दिलीप कुमार को एजुकेशन और ट्रस्ट के सीनेट सदस्य ज्योति आनंद को योग के क्षेत्र में ‘वैश्विक गौरव रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित गणमान्यों में ट्रस्ट के सलाहकार डॉ जितेंद्र कौशिक, ओमना, प्रशांत, कनिका और जोंटी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *