नोएडा। इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के नौंवे दिन शुक्रवार को लखनऊ लॉयन्स और नोएडा निन्जा के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ लॉयन्स ने नोएडा निन्जा को 22 प्वाइंट से हराकर जीत हासिल की। मैच के दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी स्टेडियम पहुंचे और दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया। बीजेपी सांसद ने लीग में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों को शुभकामनाएं दीं और सफल आयोजन के लिए आयोजकों की तारीफ की। काशी किंग और यमुना योद्धा के बीच हुआ लीग का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में काशी किंग ने यमुना योद्धा को मात्र 1 प्वाइंट से हराकर जीत अपने नाम की। इस मैच के दौरान राजस्थान के तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ योगी भी लीग को सपोर्ट करते और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। मुरादाबाद के मशहूर बिजनेसमैन हाजी खुश नवाज कुरैशी ने भी आज कबड्डी लीग का आनंद लिया और लीग के आयोजक संभव जैन व ब्रांड एंबेसडर राहुल चौधरी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
राजस्थान के विधायक महंत बालकनाथ और मुरादाबाद के बिजनेसमैन हाजी खुश नवाज कुरैशी ने भी देखा मैच
